सीहोर। श्रावण माह में इन दिनों शिव भक्ति अपने चरम पर है ऐसे में सीहोर में एक ऐसा अनूठा शिवलिंग मौजूद है, जिसमें 1008 शिवलिंग समाहित हैं। तरीबन 3 फ़ीट ऊंचे एक ही शिवलिंग पर 1007 छोटे-छोटे शिवलिंग बने है। मध्यप्रदेश के सीहोर में सीवन नदी के तट पर स्थित यह शिव मंदिर लोगों की आस्था ओर भक्ति का प्रमुख केंद्र है।
मान्यता है कि शिवलिंग की यह प्रतिमा सीवन नदी में बेहकर आई थी, तब सीहोर के बढ़िया खेड़ी में सीवन नदी के तट पर मंदिर निर्माण कर शिवलिंग को स्थापित किया गया। यहां धार्मिक मान्यता प्रचलित है कि इस शिवलिंग की एक बार पूजा से 1008 शिवलिंग की पूजा का फल मिल जाता है।
तंत्र साधना में इस मूर्ति का विशेष महत्त्व होने के चलते यहाँ वर्षभर शिवभक्तो का आना – जाना लगा रहता है। देश में इस प्रकार के गिने चुने शिवलिंग मौजूद है। इन शिवलिंग का तंत्र साधना में बहुत महत्व बताया जाता है। इस शिवलिंग के समाने बैठकर एक बार मंत्र का जाप किया जाय तो 1008 मंत्रों के जाप का फल मिलता है।