बड़ी घटना : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, ट्रैक्टर ट्राली और डंपर में हुई भिड़ंत, कई लोग घायल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रहे है। यहां हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।



आपको बता दें कि यह सड़क हादसा हाथरस जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र में हुआ। यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल तथा सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

परिक्रमा देने गोवर्धन जा रहे थे ट्रॉली सवार लोग
ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लोग परिक्रमार्थी थे जो जलेसर से गोवर्धन में परिक्रमा देने जा रहे थे। सादाबाद रोड पर यह हादसा हुआ। घायलों में से कुछ को आगरा तथा कुछ को अलीगढ़ रैफर करने की भी जानकारी है। हादसे में मरने वालों के नाम विक्रम, माधुरी, हेमलता, लख्मी तथा अभिषेक बताए जा रहे है। मारे गए सभी लोग आपस मे रिश्तेदार थे।

error: Content is protected !!