जांजगीर-चाम्पा. जिले में भी ज्योति मौर्य जैसा केस सामने आया है. नवागढ़ ब्लॉक के केरा ग़ांव की आंगनबाड़ी सहायिका, नाबालिग लड़के के साथ भाग गई है. मामले को लेकर पीड़ित पति अरुण बंजारे ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और पत्नी को पद से हटाने के साथ ही नाबालिग लड़के के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है. आंगनबाड़ी सहायिका की 11 साल की बेटी और 8 साल का बेटा भी है. खास बात है कि अरुण ने मेहनत करके अपनी पत्नी को आंगनबाड़ी सहायिका बनवाया था. फिर भी पत्नी, पति और बच्चों को छोड़कर एक नाबालिग लड़के के साथ भाग गई है. दोनों ने प्रेम विवाह किया था, पत्नी बेवफा निकल गई.
फिलहाल, शिकायत के बाद यह मामला सुर्खियों में है और ज्योति मौर्य केस से जोड़कर इस मामले को लोग देख रहे है. यही वजह है कि केरा ग़ांव के इस मामले की खास चर्चा है. अब देखना होगा कि शिकायत के बाद इस मामले में प्रशासन का क्या रुख रहता है ?