जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव के आश्रम से सत्संग कार्यक्रम में आए व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, धुरकोट गांव के रहने वाले बालगोविंद सूर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पोड़ी आश्रम के पास बाइक खड़ी करके सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने चले गया. वापस आकर देखने पर बाइक वहां पर नहीं थी. किसी अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली थी.
फिलहाल, मामले में नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.