JanjgirChampa News : देश भर के रेलवे स्टेशनों में हुई रेलवे ध्येय गीत की प्रस्तुति, जिले के लिए रही गौरव की बात

जांजगीर-चाम्पा. अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत अकलतरा समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का चयन उन्नयन हेतु किया गया है, जिसके उन्नयन का वर्चुअल उद्घाटन आज सुबह 11 बजे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।



इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रेलवे ध्येय गीत की प्रस्तुति हुई, जिसे रेल सेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस गीत को समस्त रेलवे स्टेशनों के साथ साथ पी. एम. ओ. कार्यालय, रेल मंत्रालय में भी लाइव प्रसारित किया गया।
ज्ञात हो, रेलवे के इस ध्येय गीत को जाँजगीर के रेल कर्मचारी और सुविख्यात कवि सुरेश पैगवार द्वारा रची गई है। इस गीत में मुख्य स्वर संतोषी महंत श्रद्धा, सोमप्रभा तिवारी ने दिया है. संगीत जेपी यादव और घनश्याम गंधर्व का है.

सहायक स्वर सुरेश पैगवार, रीना गुप्ता, सतकुमार टंडन, ओंकार बर्मन, उमाकांत टैगोर ने दिया है।
म्यूजिक मनोहर परमहंस, विभीषण, सूरज सागर ने दिया।

देश के रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए संकल्प व्यक्त किए उस मॉडल को और रेलवे ध्येय गीत को बड़े बड़े टीवी स्क्रीन पर सभी 508 स्टेशनों में दिखाया गया।

इस कार्यक्रम में रेलवे के बहुत से आला अधिकारी, सांसद गुहराम अजगले, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, कलेक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेतागण, रेलवे के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ साथ स्काउट गाइड, स्कूली बच्चे, शिक्षकवृन्द, प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित थे।

इस ध्येय गीत की अपार सफलता के लिए शील साहित्य परिषद जांजगीर, राष्ट्रीय कवि संगम, छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति, हिंदी साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ उद्घोषक संघ, हिंदी सजल सर्जना समिति, वक्ता मंच, विश्व मैत्री मँच भारत, छंद के छ परिवार, सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति, कृति कला एवं साहित्य परिषद ने बधाई प्रेषित किया है।

error: Content is protected !!