जांजगीर-चाम्पा. भूतपूर्व सैनिक संघ के द्वारा चलाया गया. ऑपरेशन रक्षा सूत्र अभियान से प्राप्त 76000 हजार राखियो को लेकर आर्मी मुख्यालय के लिए निकले रोहित सारथी और उनके टीम का फोर लेन चौक तरोद में मानस उच्चतर माध्यमिक शाला पकरिया झूलन छात्राओं एवं रजनी साहू जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा व अनुसूईया सिंगसार्वा द्वारा रक्षा सूत्र भेंटकर स्वागत किया गया.
इस अभियान में आर्मी हेडक्वार्टर रक्षा सूत्र पहुंचाने के लिए जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्य जिला संयोजक रोहित सारथी ने बीड़ा उठाया. सारथी, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, सीहोर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, हल्दीघाटी, थावर, जयपुर, टोंक, गुरुग्राम, दिल्ली, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, खन्ना, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू, उधमपुर से रक्षासूत्र एकत्रित करते हुए आर्मी हेड क्वार्टर पहुंचेगे. जहां से चारों विंग के जवानों के लिए रक्षाबंधन के पूर्व रक्षा सूत्र भेजा जाएगा. छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को को रोहित सारथी ने बताया कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सीमा पर तैनात वीर जवानों के कलाइयों पर बहनों के स्नेह के साथ रक्षा सूत्र बांधा जा सके. सभी बहनों का अरमान भी पूरा हो सके इसलिए ये ऑपरेशन रक्षा सूत्र चलाया गया. सीमा पर तैनात वीर जवान भारत के सभी बंहनो के स्नेह से भरा रक्षा सूत्र बांधकर प्रफुल्लित होंगे और बहनों को याद करेंगे रोहित सारथी ने बताया, जब वे बार्डर पर तैनात थे तो 10 वर्ष पूर्व एक बहन की रक्षा सूत्र और पत्र भेजी थी, वो पत्र आज भी उनके पास है और रिटायर होंने के बाद आज भी उस बहन का रक्षा सूत्र प्रति वर्ष उनके पास आता है. स्कूल के छात्राएं खुश बहुत खुश थी, उनका भेजा हुआ रक्षा सुत्र बार्डर पर तैनात सेना के जवानों के कलाईयों में बंधेगी.
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष जवाहर लाल यादव, एनएसजी कमांडो असीम दीवान, प्रवीण राठौर, अरुण यादव, राजेंद्र पांडेय, अशोक राठौर, बैजनाथ राठौर, धर्मेन्द्र साहू, गंगा राम पटेल, भरत लाल मनोज मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनी साहू, पकरिया झूलन के पूर्व सरपंच मनीष कुमार सिंगसार्वा, संतोष भेड़पाल, देवेन्द्र काश्यप, आयुष सिंगसार्वा, ज्योति प्रजापति, प्रकाश कश्यप उपस्थित थे.