Kapil Sharma, जॉनी लिवर और राजपाल यादव नहीं, 67 साल की ये हीरो है भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन, चौंका देगा नाम

हम साउथ सिनेमा के उस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है और उनके बिना टॉलीवुड की शायद ही कोई फिल्म बनती होगी. वो कोई और नहीं बल्कि ब्रह्मानंदम हैं जो साउथ की हर एक मूवी में नजर आते है.



 

 

 

ब्राह्मांनदम की कुल संपत्ति कपिल शर्मा से काफी ज्यादा है और वे उनसे ज्यादा फीस भी लेते हैं. ब्राह्मानंदम अपने हर एक प्रोजेक्ट के लिए 2 करोड़ रुपए से अधिक मासिक वेतन लेते हैं, कथित तौर पर उनके ब्रांड एंडोर्समेंट सौदों पर करोड़ रुपए का शुल्क शामिल है.

 

 

 

67 वर्षीय महान सितारे ने अब तक 1000 से अधिक फिल्मों में अभिनय करके जीवित अभिनेता के रूप में सबसे अधिक स्क्रीन क्रेडिट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कला में उनके योगदान के लिए उन्हें 2022 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. वे भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले हास्य अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने 1987 में रिलीज़ अहा ना पेलंता में आरा गुंडू के रूप में अपनी शुरुआत की और मनी, अन्ना, अनगनगा ओका रोजू, विनोदम, रेडी, मनमधुडु, रेस गुर्रम और डुकुडु सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

 

 

 

ब्रह्मानंदम कई लक्जरी कारों जैसे ऑडी आर 8, ऑडी क्यू 7 और एक काले रंग की लक्जरी मर्सिडीज-बेंज के मालिक हैं. उनकी नेट वर्थ $60 मिलियन यानी 490 करोड़ रुपए है. जबकि कपिल शर्मा की नेट वर्थ $35 मिलियन यानी 285 करोड़ रुपए बताई जाती है.

 

 

 

जबकि कपिल शर्मा की नेट वर्थ $35 मिलियन यानी 285 करोड़ रुपए बताई जाती है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी लीवर के पास कथित तौर पर 277 करोड़ रुपए की संपत्ति है, राजपाल यादव के पास कथित तौर पर 50 करोड़ रुपए की संपत्ति है. कपिल शर्मा और जॉनी लीवर बराबरी के अमीर कॉमेडियन है. वहीं भारती सिंह की नेट वर्थ 23- 25 करोड़ रुपए है.

error: Content is protected !!