King of Kotha Trailer : दुलकर सलमान की नई फ‍िल्‍म का ट्रेलर शाहरुख खान ने किया पेश, देखें

अपनी अदाकारी से नाम कमा रहे अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की नई एक्‍शन फ‍िल्‍म ‘किंग ऑफ कोठा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गुरुवार को ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ऑफ‍िशियली लॉन्‍च किया। शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रभावशाली #KOKTrailer के लिए बधाई, @dulQuer! फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। पूरी टीम के लिए सफलता की कामना है। अभिलाष जोशी द्वारा निर्देशित यह फ‍िल्‍म इस साल 24 अगस्‍त को ओणम (Onam) के मौके पर रिलीज की जाएगी।



रिपोर्ट के अनुसार, यह पैन इंडिया फ‍िल्‍म होगी, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ‘सीता रामम’ जैसी फ‍िल्‍म में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने वाले दुलकर सलमान इस फ‍िल्‍म में एक्‍शन करते हुए नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत बाराद्वार द्वारा कल 9 सितंबर को एक दिवसीय 'किसान विज्ञान सम्मेलन' कार्यशाला का होगा आयोजन, नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील

बीते महीने जब फ‍िल्‍म का टीजर रिलीज किया गया था, तब भी फ‍िल्‍म की काफी चर्चा हुई थी। अब करीब ढाई मिनट का फ‍िल्‍म का ट्रेलर आया है, जिसमें दुलकर समेत अन्‍य कलाकार भी नजर आते हैं। बताया जाता है कि यह एक पीरियड फ‍िल्‍म होगी। दुलकर फ‍िल्‍म में एक लोकल गैंगस्‍टर की भूमिका में नजर आएंगे। फ‍िल्‍म में ऐश्‍वर्या लक्ष्‍मी भी नजर आएंगी, जो दुलकर के अपोजिट भूमिका में होंगी। यूट्यूब पर 5 घंटे आए ट्रेलर को अबतक 25 लाख व्‍यूज मिल गए हैं। आप भी इस ट्रेलर को देख सकते हैं। सेटिंग्‍स में जाकर ऑडियो को चेंज किया जा सकता है।

इस बीच, फैंस अपने पसंदीदा स्‍टार दुलकर को अपकमिंग सीरीज गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs) में भी देख पाएंगे। नेटफ्लिक्‍स पर आ रही इस सीरीज में राजकुमार राव, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। राज और डीके द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज 18 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत बाराद्वार द्वारा कल 9 सितंबर को एक दिवसीय 'किसान विज्ञान सम्मेलन' कार्यशाला का होगा आयोजन, नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील

गन्स एंड गुलाब्स की कहानी 90 के दशक की शुरुआत में गुलाबगंज नाम के एक शहर पर बेस्‍ड है। इसका ट्रेलर बताता है कि कोई बड़ी डील होने वाली है। उसी के इर्द-गिर्द कहानी को बुना गया होगा। राजकुमार राव का एक डायलॉग है- कहते हैं हर इंसान के अंदर एक शैतान होता है। और कसम पैदा करने वाले की, उस शैतान को इंसान के अंदर ही रहना चाहिए। वेब सीरीज की खासियत है कि इसमें 90 के दशक के एक्‍शन सीन्‍स नजर आते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत बाराद्वार द्वारा कल 9 सितंबर को एक दिवसीय 'किसान विज्ञान सम्मेलन' कार्यशाला का होगा आयोजन, नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील

error: Content is protected !!