रायगढ़. जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक एक्सिस बैंक में 5 करोड़ की डकैती हुई है बताया जा रहा है कि 5 से 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना तकरीबन 8 बजे की बताई जा रही है. इस दौरान सभी आरोपियों ने बैंक के अंदर घुसे, जिसके बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों को कमरे में बंद कर दिया. बैंक में मौजूद मैनेजर को चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद डकैत रकम लेकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार मामला, रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना का मामला है. बैंक से कितनी रकम की डकैती हुई, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि लगभग पांच करोड़ रुपए की डकैती हुई है. फिलहाल, सूचना के बाद पुलिस की टीम बैंक पहुंची हुई है और बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती करवाकर मामले की जांच कर रही है.