खरौद में 29 गायों की मौत पर हत्या का पाप लगेगा छग की भूपेश सरकार पर : नेता प्रतिपक्ष चंदेल, गौ माताओं की हुई मौत पर अनुष्ठान के साथ शांति पाठ करायेगी भाजपा

जांजगीर-चाम्पा. छग विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा जिले के खरौद में हुए 29 गायों की मौत का जिम्मेदार छ.ग. की कांग्रेस कि भूपेश सरकार को बताया है। उन्होंने ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है लगातार गौ माताओं की हत्या हो रही है। वे असमय काल के गाल में समा रहें है, गौ माताओं की मौत का सिलसिला इस प्रदेश में नहीं थम रहा है। गौठान पर व सड़को पर भारी संख्या में गौ माताओं के लावारिस लाशे देखने को मिलती है। छ.ग. की भूपेश सरकार इस गौ हत्या के लिये पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।



भाजपा ने लगातार सदन के अंदर व सदन के बाहर इस मौत का सिलसिल थमना चाहिये इसके लिये सरकार को अगाह किया था व अनेक आंदोलन भी किये थे। प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा व बाड़ी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने गौ माताओं के मौत पर आंख बंद कर लिया है, ये विभत्स दर्दनाक मौत के जिम्मेदार है। जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश के गौठानों पर न कोई चारा है, न कोई पानी है, न कोई छाया की व्यवस्था है, न ही गौ माताओं को रखने की व्यवस्था है। छोटे-छोटे मुद्दों पर बयान देने वाले कांग्रेस की जनप्रतिनिधि व नेता आज मौन है। हम प्रदेश के कांग्रेस सरकार से पूछना चाहते है कि इस गौ हत्या के पिछे कौन है।

नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा की जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र में निरंतर हो रही गौ हत्या का हम प्रखर विरोध करते है। मौत का यह सिलसिला तत्काल थमे, प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुम्भकरणीय नींद से जागे। जो गौ माताओं की मौत हुई है उसके शांति के लिये क्षेत्र में षीघ्र ही भाजपा द्वारा पूजन एवं षांतिपाठ कराया जायेगा। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि इन हत्याओं की उच्चस्तरीय जांच हो इसके लिये कौन जिम्मेदार है, और जो भी इसके लिये जिम्मेदार है उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

error: Content is protected !!