Dengue outbreak : यहां डेंगू बरपा रहा कहर, अब तक 778 लोगों की मौत; 157172 हुए प्रभावित

ढाका. बांग्लादेश में डेंगू बुखार ने कहर मचा रखा है। इस वर्ष अब तक 778 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 157,172 लोग प्रभावित हुए हैं। बांग्लादेश इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है। इससे पहले इस बीमारी से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा वर्ष 2022 में 281 था।



बढ़ सकता है डेंगू का आंकड़ा
संयुक्त राष्ट्र की बच्चों से जुड़ी एजेंसी का कहना है कि यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है, क्योंकि कई मामलों की सूचना नहीं दी जाती है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह करते हुए कहा था कि जलवायु परिवर्तन के कारण मच्छर जनित डेंगू, जीका और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का फैलाव तेजी से हो रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मच्छर जनित बीमारियों में संबंधित एजेंसियों के सहयोगात्मक रवैये के अभाव में अधिक मौतें हो रही हैं।

डेंगू से निपटने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की जरूरत

ढाका में सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल के निदेशक मोहम्मद नियातुज्जमां ने गुरुवार को कहा कि कई लोग नहीं जानते कि इसका इलाज कैसे किया जाए। उन्होंने कहा कि ढाका और अन्य बड़े शहरों के बाहर नर्स सहित चिकित्सकों को डेंगू से निपटने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!