रणबीर कपूर का बर्थडे है। ऐसे में 28 सितंबर को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही अब एक ब्रांड ने भी उनके साथ अपना विज्ञापन जारी किया है। इस ऐड में एक्टर के साथ उनकी पत्नी आलिया भट्ट और ‘जवान’ एक्टर शाह रुख खान दिखाई दे रहे हैं। विज्ञापन में भी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज देखने को मिल रहा है।
पहली बार साथ दिखे शाह रुख, आलिया और रणबीर
स्टील ब्रांड ऐड के जरिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और शाह रुख खान पहली बार किसी प्रोजेक्ट में एक साथ देखने को मिले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तीनों एक ब्रांड के लिए रॉयल स्टाइल में साथ नजर आ रहे हैं। स्टील ब्रांड के इस ऐड का बैकग्राउंड काफी हद तक किंग खान की फिल्म ‘जवान’ से मिलता-जुलता लग रहा है।
जवान स्टाइल में किया किंग खान ने रॉक
लोकप्रिय स्टील ब्रांड के इस ऐड में देखा जा सकता है कि किस तरह सबसे पहले रणबीर हाथ में रॉड लिए अपना चश्मा ऊपर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद आलिया की एंट्री होती है। लास्ट में एंट्री होती है सुपरस्टार शाह रुख खान कि जो ‘जवान’ स्टाइल में दिखाई देते हैं। ‘जवान’ के बाद एक बार फिर से उनको ऐसे देख कर फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
फैंस ने की स्टार्स से यह डिमांड
इस ऐड को देखने के बाद फैंस लगातार इस पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। यूजर ने लिखा ‘रणबीर और किंग खान एक साथ’। एक अन्य ने लिखा ‘इस पीढ़ी के सुपरस्टार RK और आलिया के साथ मेगास्टार SRK’। इसके साथ ही कई यूजर्स ने तीनों को एक साथ किसी फिल्म में देखने की इच्छा जाहिर की है। अब ये स्टार्स कब साथ नजर आएंगे ये कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन फैंस को इसका इंतजार है।