मैंने अपना कॉन्फिडेंस खो दिया था’, तुनिषा शर्मा की मौत के बाद फलक नाज का हुआ था ऐसा हाल

अली बाबा फेम एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने बीते साल दिसंबर में अपनी जान ले ली थी। एक्ट्रेस ने शो के सेट पर खुदकुशी कर ली थी।



तुनिषा शर्मा की मौत का जिम्मेदार एक्ट्रेस की फैमिली ने उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड एक्टर शीजान खान पर लगाया था। इस केस में शीजान को करीन 70 दिनों तक जेल में रहना पढ़ा था। अपने भाई को बचाने की लड़ाई में टीवी एक्ट्रेस फलक शाज ने कड़ी मेहनत की थी।

कोई ऑडिशन्स नहीं दे पा रही थी’
फलक शाज हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थी। शो में एक्ट्रेस कई बार पूजा भट्ट ने उस दुख की घड़ी को याद करती दिखाई भी दी थी। हालांकि अब एक बार एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है, उन्होंने बताया है कि तुनिषा के यूं जाने से उनकी क्या हालत थी।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि, ‘तुनिषा की मौत के बाद मैंने और मेरे परिवार ने जो कुछ भी झेला है वो बहुत मुश्किल था। मेरे लिए कैमरा के सामने आना और कोई भी कैरेक्टर प्ले करना बहुत मुश्किल रहा। मैं कोई डायलॉग्स या कोई लाइन्स नहीं बोल पा रही थी। यहां तक कोई ऑडिशन्स भी नहीं दे पा रही थी। बिग बॉस मेरे लिए बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म था और सही समय पर मुझे मिला।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

तुनिषा के बेहद करीब थी फलक
फलक नाज (Falaq Naaz) ने एक्ट्रेस के निधन पर अपना खुद जाहिर किया था। इतना नहीं उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई थी। शीजान की दोनों बहनों के साथ तुनिषा के अच्छे रिश्ते थे। सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती थी।

error: Content is protected !!