नई दिल्ली. एपल अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर चुका है। इसी के साथ iPhone 15 Series के बाद कंपनी पिछले पॉपुलर आईफोन मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
iPhone 14 Series और iPhone 13 Series लगभग एक जैसे फीचर्स और थोड़े बहुत बदलाव के साथ लाई गई थी। ऐसे में किस आईफोन को खरीदना चाहिए इसे लेकर बहुत से ग्राहक दुविधा में हैं। इस आर्टिकल में iPhone 14 और iPhone 13 पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
iPhone 14 कितने रुपये सस्ता मिल रहा है
iPhone 14 की कीमत की बात करें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट एपल से फोन के 128GB वेरिएंट को 69,900 रुपये में लिस्ट किया गया है।
हालांकि, एपल से इस फोन को HDFC Bank Card के साथ 6 हजार के डिस्काउंट के बाद 63,900 रुपये में खरीद सकते हैं। iphone 14 का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 99,900 कीमत पर लिस्ट किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद फोन को 93,900 में खरीद सकते हैं।
iPhone 13 कितने रुपये सस्ता मिल रहा है
iphone 13 की कीमत की बात करें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट एपल से फोन के 128GB वेरिएंट को 59,900 रुपये में लिस्ट किया गया है।
हालांकि, एपल से इस फोन को HDFC Bank Card के साथ 6 हजार के डिस्काउंट के बाद 53,900 रुपये में खरीद सकते हैं। iphone 13 का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 89,900 कीमत पर लिस्ट किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद फोन को 83,900 में खरीद सकते हैं।
iPhone 14 और iPhone 13 में क्या है अंतर
दरअसल दोनों फोन में कुछ स्पेक्स और फीचर को लेकर अंतर देखने को मिलता है।
iphone 14 के साथ कंपनी सैटेलाइट के जरिए एमरजेंसी एसओएस और क्रैश डिटेक्शन फीचर को पेश करती है। ये फीचर iphone 13 में नहीं मिलते हैं।
iphone 14 में यूजर को 6GB रैम का ऑप्शन मिलता है, जबकि iphone 13 में यूजर को 4GB रैम का ऑप्शन मिलता है।
iphone 14 में यूजर के लिए 3279 mAh बैटरी के साथ लाया गया है, जबकि iphone 13 में यूजर को 3227 mAh बैटरी मिलती है।
iphone 14 में यूजर को Apple GPU (five-core graphics) की सुविधा मिलती है, जबकि iphone 13 में यूजर को Apple GPU (four-core graphics)