JanjgirChampa Accident : ट्रक और मालवाहक वाहन में हुई टक्कर, मालवाहक वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ बिर्रा थाना में जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के सिलादेही गांव के हसदेव पुल के पास ट्रक और मालवाहक वाहन में आमने-सामने टक्कर हुई है. टक्कर से मालवाहक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पर बिर्रा पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतोष तिवारी ने बिर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह चंद्रपुर से बिलासपुर जा रहा था, तभी सिलादेही गांव के हसदेव पुल के पास पहुंचे हुए थे कि सामने तरफ से ट्रक क्रमांक CG 04 LU 7904 के ड्राइवर ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मालवाहक वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. एक्सीडेंट से संतोष तिवारी का मालवाहक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री और ई.डी. का पुतला, जमकर नारेबाजी

पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 279 और 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!