JanjgirChampa Big Breaking : पोल्ट्री फार्म संचालक की बाइक पर घर के आंगन में बदमाशों ने लगाई आग, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के रसेड़ा गांव से बड़ा मामला सामने आया है. पोल्ट्री फार्म संचालक की बाइक पर घर के आंगन में 4 बदमाशों ने आग लगा दी है. मामले में पुलिस ने 1 नामजद सहित 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है. बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के वक्त नाकाब बांधकर बदमाश पहुंचे थे.



दरअसल, रसेड़ा गांव में पोल्ट्री फार्म संचालक सुरेश साहू, घर मे परिवार समेत सो रहा था, तभी रात्रि में 4 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और बाइक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पूरी घटना को पोल्ट्री फार्म संचालक की पत्नी गीतांजलि साहू ने देखा और अपने पति को आवाज लगाई. आवाज सुनकर बदमाश भाग निकले और महिला ने 1 बदमाश को पहचान लिया. आगजनी से पोल्ट्री फार्म संचालक की बाइक जलकर खाक हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

फिलहाल, मामले में पुलिस ने अर्जुनी गांव के रंजीत बंजारे और 3 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 435 के तहत अपराध दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है. मामले में पोल्ट्री फार्म संचालक ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पलायन पर CM विष्णुदेव साय के बयान के बाद सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने पलटवार कर कह दी बड़ी बात... पढ़िए पूरी खबर... Video

 

error: Content is protected !!