जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाहीबाना गांव में शराब पीने से दो सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जयंती सांडे नाम की महिला ने अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ पति संतकुमार को मारने साजिश रची थी और शराब में जहर मिलाया था. घटना में महिला के पति और अन्य 2 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी महिला जयंती सांडे और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 4 सितम्बर को संजय सांडे, संतकुमार सांडे और जितेंद्र सोनकर की शराब पीने से मौत हुई थी. शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब से जहर मिलाने का खुलासा हुआ था. पुलिस ने जांच तेज की तो पता चला कि जिस महिला के घर से शराब खरीदी की गई थी, उसके घर में एक मृतक संतकुमार सांडे की पत्नी जयंती का मोबाइल था, जिसे जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ. शुरू में पुलिस को शराब बेचने वाली महिला और उसके पति पर शक था, लेकिन मोबाइल ने कई राज खोले.
मोबाइल के कॉल डिटेल से पता चला कि मृतक संतकुमार की पत्नी जयंती का बलौदा क्षेत्र के ठड़गाबहरा गांव के प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर से बात करती थी और उसका अवैध सम्बंध होने का खुलासा हुआ. पूछताछ में महिला आरोपी जयंती ने खुलासा किया कि पति को रास्ते से हटाने के उसने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची थी और शराब में जहर मिला दिया था. महिला ने पुलिस को बताया कि संत कुमार मारपीट करता था, इससे परेशान थी.