JanjgirChampa News : सीताराम कश्यप कॉलेज ऑफ फार्मेसी राहौद में 62वां विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. राहौद के सीताराम कश्यप कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 25 व 26 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर दो दिवसीय का कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ लाल फीता एवं केक काट कर कॉलेज के निर्देशक दीपक कश्यप के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के लिए उचित दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन कॉलेज के संस्थापक प्रकाश कश्यप के द्वारा झंडा दिखा कर रैली का आगाज किया एवं बधाई दिया गया.



दूसरे दिन मंगलवार को संस्था के फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत भाषण से किया तथा अपने दैनिक महान कार्य के लिए विश्वभर के सभी फार्मासिस्टों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये. तत्पश्यात कॉलेज के निर्देशक ने सारगर्भित उद्बोधन से सभी के उत्साह को बढ़ाया तथा विश्व भर में स्वास्थ्य पर फार्मेसी के सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित करने के साथ संगठित हो कर एकजुटता को और मजबूत करने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे रंगोली , मॉडल, निबंध, पोस्टर, क्विज़, स्लोगन, भाषण इत्यादि का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के बी. फार्मेसी एवं डी. फार्मेसी के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अंत में संस्था के उप प्राचार्य के द्वारा फार्मेसी के महत्त्वपूर्ण योगदान तथा भविष्य में फार्मेसी के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के लिये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!