सक्ती. डभरा और सक्ती पुलिस की विशेष टीम ने बंदूक दिखाकर लूट की साजिश रचने वाले आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया है. नौकर ने कोटमी गांव के खेत में 1 लाख 97 हजार को छिपाकर रखा था. आरोपी नौकर ने बाइक की किश्त भरने के लिए झुठी लूट की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, विक्रम अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि धरमकांटा में कार्य करने वाला चंद्रप्रकाश सिदार को कंवली गांव के इंण्डेन गैस एजेंसी से बिक्री के रुपये लेने भेजा था. नौकर चंद्रप्रकाश सिदार ने दूसरे के मोबाइल से फोन करके बताया कि पुटीडीह गांव के नाला पार करने के बाद कुछ दूर में बाइक में सवार दो नकाबपोश के द्वारा बंदूक दिखाकर 1 लाख 97 हजार रूपये, मोबाइल और बाइक की चाबी छिनने की बात कही.
सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन प्रारंभ कर दी और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी, तभी चंद्रप्रकाश सिदार से पूछताछ करने पर बाइक की किश्त भरने के लिए 1 लाख 97 हजार रूपये को कोटमी गांव के खेत में छिपाने की बात सामने आई. पुलिस ने 1 लाख 97 हजार रूपये को खेत से बरामद किया है और आरोपी नौकर चंद्रप्रकाश सिदार को गिरफ्तार कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.