सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के कनईडीह-नगझर के बगान नाला में डूबे दूसरे युवक का भी शव घटना स्थल से ढ़ाई किलोमीटर दूर खर्री में मिला है. घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर सुबह एक युवक का शव नवापारा में मिला था. गोताखोरों की टीम के द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी. मौके पर मालखरौदा टीआई समेत पुलिस की टीम मौजूद है. कल दोपहर 2 बजे नहाने के दौरान दोनों युवक नाला में डूबे थे.
मालखरौदा टीआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि नाला में डूबकर बहे दूसरे युवक महताब आलम का शव घटना स्थल से ढ़ाई किलोमीटर दूर खर्री में मिला है. सुबह एक युवक तबरेज आलम का शव घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर नवापारा में मिला था. कल दोपहर 2 बजे के नाला में नहाने के दौरान दोनों युवक बगान नाला में डूबकर बह गए थे. दोनो युवक बिहार के रहने वाले थे और पास के क्रेशर में कार्यरत थे.
सूचना के बाद मौके पर मालखरौदा पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोरों की टीम बुलाई गई और कल शाम 1 घंटे तक गोताखोरों द्वारा खोजबीन की गई थी. रात में एएसपी गायत्री सिंह भी पहुंची हुई थी. आज सुबह से ही गोताखोरों की टीम के द्वारा की जा रही थी.