चेपॉक में AUS से 36 साल पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी Team India, 1987 World Cup में बना था 2023 जैसा संयोग

भारत अगले महीने 5 अक्टूबर से पहली बार अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले भारत ने अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर अपनी धरती पर वर्ल्ड कप का आयोजन किया है।



इस टीम से होगा भारत का पहला मैच-
टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। ऐसे भारत ऑस्ट्रेलिया Ind vs Aus WC 2023 से चेपॉक में अपना 1987 वर्ल्ड कप का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगा। दरअसल, 1987 में भारत ने पाकिस्तान के साथ मिलकर विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

चेपाक में ऑस्ट्रेलिया से होगा हिसाब बराबर-

भारत ने इस साल भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था, जिसमें कंगारू टीम 1 रन से मुकाबला जीतकर विश्व कप में आगे बढ़ी थी। अब एक बार फिर भारत की मेजबानी में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना पहला मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेलेगा, जहां भारत इस मैच में जीत दर्ज करके 1987 विश्व कप के मैच का हिसाब बराबर करेगा।

10 से से भारत नहीं जीता आईसीसी ट्रॉफी-
बता दें कि भारत ने पिछले 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma और हेड कोच रोहुल द्रविड़ पर घरेलू धरती पर टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने का काफी दबाव रहेगा। भारत ने 2011 में आखिरी बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!