CG Suicide News: ये क्या हो रहा?.. एक ही गाँव में चार दिन के भीतर 3 ने किया सुसाइड, नवरात्रि में पसरा सन्नाटा

गरियाबंद: जिला मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मजरकट्टा में बीते चार दिनों में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है।खुद को खत्म करने वालों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। वही सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बीती रात घर में ही रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी। इस तरह लगातार तीन-तीन आत्महत्या के चलते गांव में नवरात्रि के पर्व होने के बाद भी सन्नाटा पसरा हुआ है।



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए

दरअसल गरियाबंद से 2 किलोमीटर दूर मजारकट्टा में निवास रत झक लाल ध्रुव अज्ञात करणो के चलते अपने ही छत से कूद कर आत्महत्या कर लिया था। वहीं उसकी पत्नी आज सुबह खेत के पेड़ में अपने ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह सिंचाई विभाग में कार्यरत विशाल वर्मा जो की छुईया (राजनांदगांव) निवासी हैं उन्होंने भी अपने ही घर में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली। इन सबके चलते गांव में नवरात्रि त्योहार के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Death : कोटमीसोनार गांव में 14 साल की लड़की की सांप के डसने से हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजन को सौंपा

error: Content is protected !!