Chandramukhi 2 Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ही ढेर हुई कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2, हाथ लगी बस इतनी कमाई

नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की साउथ मूवी चंद्रमुखी की बीते कई दिनों से चर्चा थी. वह चाहे लुक हो या ट्रेलर सभी ने फैंस का ध्यान खींचा था. वहीं खुद कंगना ने भी सोशल मीडिया पर काफी प्रमोशन किया था. लेकिन दो दिनों में ही पिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाएगी. ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा. लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. बल्कि यह तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लग रहा है, जो कि पहले दिन के मुकाबले आधा हो गया है. आइए आपको बताते हैं दूसरे दिन चंद्रमुखी 2 ने कितनी कमाई हासिल की है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दिन चंद्रमुखी 2 ने 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि पहले दिन कंगना रनौत की फिल्म ने 8.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं दो दिनों के कलेक्शन के बाद भारत में 12.75 करोड़ की कमाई फिल्म की हो चुकी है.

गौरतलब है कि 28 सितंबर को फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर के अलावा साउथ की फिल्में स्कंदा, कन्नूर स्क्वॉड और इराइवन के अलावा चंद्रमुखी 2 भी रिलीज हुई है, जो अच्छा कलेक्शन अपने नाम कर रही है. वहीं कंगना रनौत की बात करें तो बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से पहचान बना चुकीं क्वीन की फिल्मों को फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं चंद्रमुखी 2 पहले वीकेंड पर कितना प्यार मिलता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!