Deputy Collector Story: यहां से की M.Sc की पढ़ाई, PCS की परीक्षा में हासिल की 8वीं रैंक, अब बनीं डिप्टी कलेक्टर

कहते हैं न कि किसी भी चीज को पाने के लिए अगर शिद्दत के साथ लगे तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. बस अपनी मेहनत एक सही दिशा में लगातार करते रहना होता है. जब कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलती है, तो उसकी मिठास के सामने सारी मिठाइयां फीकी पड़ जाती है. ऐसी ही एक कहानी सब इंस्पेक्टर (SI) की है. इन्होंने PCS यानी ग्रुप I की परीक्षा की तैयारी की और उसे पास करने में सफल रहीं. इस परीक्षा में उन्हें 8वीं रैंक मिली और वह डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) बन गई हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम के. स्वाति (K. Swaathi) हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.



 

 

 

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

केमेस्ट्री से की थी M.Sc की पढ़ाई
के. स्वाति श्री सत्य साईं जिले के हिंदूपुर के पास गुरवनहल्ली की रहने वाली है. उन्होंने श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय से केमेस्ट्री विषय में M.Sc किया है. इसके बाद वर्ष 2017 में उनका चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया था. के. स्वाति (K. Swaathi) ने ट्रेनिंग पूरा करने के बाद वर्ष 2018 बैच के अधिकारी को तिरुचानूर में एक प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात किया गया और फिर स्टेशन हाउस ऑफिसर के रूप में गजुलामंडयम में स्थानांतरित कर दिया गया था. स्पेशल ब्रांच में शामिल होने से पहले वह श्रीकालहस्ती टू टाउन पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थीं.

 

 

 

 

PCS की परीक्षा में हासिल की 8वीं रैंक
हाल ही में आयोजित ग्रुप-I परीक्षाओं में राज्य स्तर पर 8वीं रैंक हासिल करने और डिप्टी कलेक्टर चुने जाने के बाद तिरुपति में पुलिस सब इंस्पेक्टर के. स्वाति को विभाग से सम्मान के साथ विदाई दी गई थी. विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक पी. परमेश्वर रेड्डी ने उन्हें कार्यमुक्ति आदेश दिए और जोड़े को सम्मानित भी किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेंकट राव (प्रशासन), जे. कुलशेखर (कानून एवं व्यवस्था), बी.एच. विमला कुमारी (अपराध) ने उनकी दृढ़ता की सराहना की.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

 

ऐसे की परीक्षा की तैयारी
वह वर्ष 2021 में लंबी छुट्टी पर चली गईं और ग्रुप-I परीक्षाओं की तैयारी की, जिसे उन्होंने हाल ही में पास किया है. सुश्री स्वाति वर्तमान में गुंटूर में ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर हैं. उनकी शादी ओंगोल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महेश से हुई है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!