नौकरी का पहला दिन और हादसा… 2 बेटों की मौत से मातम में बदली खुशियां..

राजस्थान के धौलपुर में दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. छोटा भाई अपने बड़े भाई को सरकारी टीचर पद पर जॉइनिंग कराने जा रहा था. तभी उसकी बाइक ट्रक से टकरा गई. इससे गाड़ी में आग लग गई और दोनों भाइयों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया. इसके बाद उनके परिजनों को जानकारी दी.



 

 

 

 

शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना बाड़ी सदर थाना इलाके के NH-11B पर बिजौली गांव के पास की है. सदर थाना इलाके के सुंदरपुर गांव के रहने वाले 26 साल के विजय और 22 साल के आकाश को बाइक से करौली जिले के गंगापुर जा रहे थे.

इसे भी पढ़े -  CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट...देवेश साहू ने किया टॉप... देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट...

 

 

 

इसी दौरान ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद बाइक और ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर और कंडेक्टर ट्रक छोड़कर फरार हो गए. हादसे को लेकर मृतक के परिजन विश्वनाथ ने बताया कि विजय का टीचर पद पर करौली जिले के गंगापुर में चयन हुआ था.

 

 

 

मातम में बदल गईं खुशियां

परिवार ने बताया कि बड़े बेटे को सरकारी नौकरी मिलने से परिवार में खुशी का माहौल था. विजय का छोटा भाई आकाश उसे गंगापुर में जॉइनिंग कराने बाइक से ले जा रहा था. रास्ते में हादसे से दोनों की मौत हो गई. विजय पढ़ाई में काफी होशियार था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

 

 

 

मामले में SHO ने कही ये बात

बाड़ी सदर थाना के एसएचओ विजय सिंह छोकर ने बताया कि सुबह 5 बजे सूचना मिली कि बिजौली गौशाला के पास हादसा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइक सवारों को ट्रक के नीचे से निकाला. इसमें से एक शख्स बुरी तरह जला हुआ था. दोनों को अस्पताल पहुंचाया. मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में FIR दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : विकाखण्ड स्तरीय दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित, युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हुई शामिल, अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी रहे मौजूद

error: Content is protected !!