नौकरी का पहला दिन और हादसा… 2 बेटों की मौत से मातम में बदली खुशियां..

राजस्थान के धौलपुर में दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. छोटा भाई अपने बड़े भाई को सरकारी टीचर पद पर जॉइनिंग कराने जा रहा था. तभी उसकी बाइक ट्रक से टकरा गई. इससे गाड़ी में आग लग गई और दोनों भाइयों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया. इसके बाद उनके परिजनों को जानकारी दी.



 

 

 

 

शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना बाड़ी सदर थाना इलाके के NH-11B पर बिजौली गांव के पास की है. सदर थाना इलाके के सुंदरपुर गांव के रहने वाले 26 साल के विजय और 22 साल के आकाश को बाइक से करौली जिले के गंगापुर जा रहे थे.

इसे भी पढ़े -  Wine Beer : लगातार 30 दिन शराब नहीं पीने से शरीर में होते हैं ये 5 बड़े बदलाव, पीने वाले जरूर जान लें

 

 

 

इसी दौरान ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद बाइक और ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर और कंडेक्टर ट्रक छोड़कर फरार हो गए. हादसे को लेकर मृतक के परिजन विश्वनाथ ने बताया कि विजय का टीचर पद पर करौली जिले के गंगापुर में चयन हुआ था.

 

 

 

मातम में बदल गईं खुशियां

परिवार ने बताया कि बड़े बेटे को सरकारी नौकरी मिलने से परिवार में खुशी का माहौल था. विजय का छोटा भाई आकाश उसे गंगापुर में जॉइनिंग कराने बाइक से ले जा रहा था. रास्ते में हादसे से दोनों की मौत हो गई. विजय पढ़ाई में काफी होशियार था.

इसे भी पढ़े -  Petrol Pump Earning - भारत में पेट्रोल पंप खोलने का कितना है खर्चा, 1 लीटर पेट्रोल बिकने पर कितना मिलता है कमीशन

 

 

 

मामले में SHO ने कही ये बात

बाड़ी सदर थाना के एसएचओ विजय सिंह छोकर ने बताया कि सुबह 5 बजे सूचना मिली कि बिजौली गौशाला के पास हादसा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइक सवारों को ट्रक के नीचे से निकाला. इसमें से एक शख्स बुरी तरह जला हुआ था. दोनों को अस्पताल पहुंचाया. मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में FIR दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

Related posts:

error: Content is protected !!