Hair Growth Foods : सुंदर, लंबे, घने बाल किसे पसंद नहीं होता. हर कोई चाहता है कि उसके बाल हेल्दी और मजबूत हो. लेकिन गलत लाइफस्टाइल की वजह से बाल (hair loss) झड़ने की समस्या आम हो गई है. और अगर किसी के अच्छे बाल हैं भी तो वो बढ़ते नहीं. और यहां से शुरू होती है लोगों की परेशानी. तनाव और चिंता इसके कुछ अहम कारण हो सकते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल लंबे, घने हो (hair growth tips) और बालों का बढ़ना रूके ना तो अपने डाइट में इन 4 चीजों को खाना शुरू कर दें. अगर आप रोज इन 4 चीजों को खाएंगे तो 3 दिन के अंदर आपके बालों की ग्रोथ होगी (how to grow hair faster) और आपके बाल हेल्दी दिखेंगे.
लंबे बालों के लिए खाएं ये चीजेंl
मूंगफली
विटामिन ई (vitamin e) बालों की ग्रोथ में मदद करता है. अगर आप अपने डाइट में मूंगफली को शामिल करते हैं तो इससे आपके बालों को विटामिन ई, जिंक, मैग्नीशियम और बायोटीन मिलेगी जो आपके बालों के लिए कच्चा है.
पालक
पालक में विटामिन ई के साथ और भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे इसमें फोलेट, बायोटिन मैग्नीशियम भी होता है. ये सब बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं. यहां तक की हेल्प एक्सपोज भी पालक खाने की सलाह देते हैं क्योंकि इससे हमारे शरीर को और भी कई फायदे होते हैं.
बादाम
बादाम जितना हमारे शरीर और हमारे दिमाग के लिए फायदेमंद है उतना ही हमारे बालों के लिए भी अच्छा होता है. बस रोज सुबह बादाम खाना शुरू कर दें. आपको अपने बालों पर फर्क नजर आएगा क्योंकि बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है.
सूरजमुखी के बीज
विटामिन ई का सबसे बड़ा स्रोत सूरजमुखी का बीज है. सूरजमुखी का बीज बालों को फैटी एसिड्स भी देता है जो बालों में नमी बनाने का काम करते हैं और ड्राइनेस को हटाते हैं. तो जाहिर है आपको अपनी डाइट में सूरजमुखी के बीज को जरूर शामिल करना चाहिए.