JanjgirChampa Accident : सड़क के गड्ढे में घुसी बाइक, बाइक चालक हुआ गम्भीर रूप से घायल, अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के सोनादुला गांव की सड़क के गड्ढे में बाइक घुस गई. घटना में बाइक सवार नारायण रोहिदास गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. घायल बाइक चालक, बिलासपुर जिले के दर्राभाठा का रहने वाला है.



दरअसल, बिलासपुर जिले के दर्राभाठा के रहने वाले बाइक चालक नारायण रोहिदास, सांकर गांव आया था, जहां से वह वापस लौट रहा था और सोनादुला गांव पहुंचा था, तभी सड़क के गड्ढे में बाइक घुस गई और वह बाइक से गिर गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

घटना में उसे गंभीर चोट आई है. सूचना के बाद 108 की टीम EMT प्रशांत चौहान और पायलट भोजराम साहू मौके पर पहुंचे और उसे अकलतरा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अकलतरा अस्पताल से घायल बाइक चालक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!