जांजगीर-चाम्पा. महुआ शराब की बिक्री करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अकलतरा पुलिस ने की है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और अकलतरा थाना क्षेत्र के कटघरी गांव से आरोपी विशेषण यादव के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.
पोड़ीदलहा से आरोपी सुनील कुर्रे के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया है, वहीं बरगवां गांव से भोला भारद्वाज के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.