जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने भैंसमुंडी गांव से सार्वजनिक जगह में तलवार लहराने वाले 3 आरोपी शिवा केंवट, वैभव सिंह, आकाश सिंह को गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 तलवार जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है. वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान हो पाई.
पुलिस के मुताबिक, सार्वजनिक जगह में 3 युवकों के द्वारा तलवार लहराते वीडियो मिलने पर पुलिस ने भैंसमुंडी गांव जाकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई थी. इसी दौरान शिवा केंवट, वैभव सिंह और आकाश सिंह के कब्जे से एक-एक नग तलवार को जब्त कर गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.