जांजगीर-चाम्पा. जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर मतदान के लिए प्रशिक्षण में अनुपस्थित 121 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में 11 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है.
अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. अभी 11 कर्मचारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.