जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव के धान खरीदी केंद्र से एंगल और जाली तार की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. पूर्व में भी अज्ञात चोरों ने लोहे के एंगल और जाली तार की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी करने वाले अज्ञात चोरों को पकड़ने में पुलिस असफल हुई थी. इसके बाद फिर चोरी की घटना हो गई है.
बिर्रा पुलिस के मुताबिक, कुशतराम चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि धान खरीदी केंद्र में अहाता के लिए एंगल और जाली तार से घेरा गया था. घेरे हुए लोहे के एंगल और जाली तार कीमती लगभग 57 हजार 200 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है.
पूर्व में भी लोहे के एंगल और जाली तार कीमती लगभग 24 हजार रूपए की चोरी हुई थी. रिपोर्ट पर बिर्रा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. चोरों के बाद में पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है, जिसके बाद फिर से चोरी हो गई है.