सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर चलने वाले Electric One E1 Astro Pro सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

Electric One ने भारतीय बाजार में Electric One E1 Astro Pro और E1 Astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिए हैं। ये दोनों नए ई-स्कूटर भारत में Electric One के पहले टू-व्हीलर मॉडल हैं। ये नए स्कूटर एक बार चार्ज होकर 200 किलोमीटर की रेंज का दावा करते हैं। यहां हम आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और पावर से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।



Electric One E1 Astro Pro की पावर और रेंज

Electric One E1 Astro Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2,400W इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। स्पीड की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर की टॉप स्पीड से दौड़ सकते हैं। वहीं सिर्फ 2.99 सेकेंड्स में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकते हैं। रेंज की बात की जाए तो ये एक बार चार्ज होकर 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकते हैं। E1 Astro Pro और E1 Astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस एडवेंचर एस बैटरी से लैस हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से ये कार्बन-कोटेड, रस्ट प्रूफ और हाई फ्रेड फ्रेम से लैस हैं।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

ई-स्कूटर में ज्यादा कंफर्टेबल राइड के लिए एनएफसी और स्मार्ट कार्ड टेक्नोलॉजी भी शामिल है। NFT, E1 Astro Pro सीरीज स्कूटर ग्राहकों को राइड शेयरिंग ऑप्शन प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि उसने ग्लोबल ईवी मार्केट में अपनी सफलताओं के आधार पर नए ई-स्कूटर को भारत में पेश किया है। इलेक्ट्रिक वन का यह भी कहना है कि अपनी भारतीय बाजार में उपस्थिति के साथ E1 Astro Pro और E1 Astro Pro 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीदारों को वर्ल्ड क्लास आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान करेगा। कंपनी के अनुसार, E1 Astro Pro मॉडल भारतीय यात्रियों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

E1 Astro Pro सीरीज की कीमत

कीमत की बात की जाए तो E1 Astro Pro सीरीज की भारत में एक्स शोरूम कीमत 99,999 और 124,999 रुपये है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर Electric One स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। उपलब्धता कुछ शहरों तक ही सीमित होगी लेकिन बाद में 20 राज्यों में फैल जाएगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Red Berry, Blaze Orange, Elegant White, Racing Green और Metallic Grey में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!