डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर हो गए हैं. वहीं, प्लेटलेट गिरने के बाद गिल को चेन्नई के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. हालांकि उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन उनका पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फिट होना मुश्किल है. दरअसल, डेंगू होने के बाद आदमी को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 10 दिन तो लगते हैं. ऐसे में अब ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि यदि गिल फिट नहीं हो पाए तो बीसीसीआई को उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचना पड़ेगा. दरअसल, बीसीसीआई वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शुभमन के रिप्लमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी को विश्व कप की टीम में शामिल कर सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ या फिर यशस्वी जायसवाल
अगर गिल की जगह रिप्लेसमेंट के बारे में बीसीसीआई (BCCI) विचार करता है तो दो नाम ऐसे हैं जो विश्व कप की टीम में आस सकते हैं. पहला नाम है यशस्वी जायसवाल का, जिन्होंने हाल ही में एशियाई गेम्स में धुआंधार शतक जमाया था. जायसवाल भारत के उभरते हुए बल्लेबाज हैं जिन्हें भारतीय टीम का भविष्य बताया जा रहा है. जायसवाल ने अबतक 2 टेस्ट और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेल चुके हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ भी आ सकते हैं टीम में
भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास गायकवाड़ के रूप में भी ओपनिंग को लेकर एक अच्छा विकल्प मौजूद हैं. गायकवाड़ ने अबतक भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 106 रन बनाए हैं. वनडे में गायकवाड़ का सर्वोच्च स्कोर 71 रन रहा है. गायकवाड़ भारत के लिए अबतक 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
यदि गिल नही तो क्या इशान ही करेंगे ओपनिंग
यदि गिल पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो क्या इशान किशन को ओपनर के तौर पर लगातार आजमाया जाएगा, या फिर केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनर के तौर पर इशान कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन उम्मीद यही है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी इशान को मौका मिल सकता है. वहीं, केएल राहुल मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाज कर रहे हैं. ऐसे में मैनेजमेंट उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर ज्यादा खिलवाड़ नहीं करना चाहेगा. केएल के मध्यक्रम में रहने से भारतीय बल्लेबाजी को गहराई मिल रही है. जिसका फायदा भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ मैच में मिला था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट यकीनन केएल राहुल को मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी कराएगी. ऐसे में इशान किशन ही बतौर ओपनर खेलते रह सकते हैं.
खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के क्या हैं नियम
बता दें कि अगर टूर्नामेंट के बीच में कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, या किसी बीमारी के कारण टूर्नामेंट खेलने में असर्थ रहता है तो उसके बदले दूसरे खिलाड़ी को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है. इसके लिए बोर्ड को लिखित तौर पर आईसीसी से अपील करनी होती है जिसमें खिलाड़ी के बाहर होने का कारण और या फिर बीमारी का नाम मेंशन करना होता है.