Singham 3: अजय देवगन की ‘सिंघम 3’ में करीना कपूर, एक्ट्रेस की इस तस्वीर ने खोला राज?

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी कमाल की अदाकारी के लिए करीना काफी जानी जाती हैं। लंबे वक्त से डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पॉपुलर फिल्म ‘सिंघम 3’ में अपनी मौजूदगी को लेकर करीना काफी चर्चा में रही हैं।



इस बीच करीना ने इस मामले को थोड़ी और हवा देते हुए सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर यकीनन फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है।

करीना ने शुरू की ‘सिंघम 3’ की शूटिंग
कुछ दिन पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया था कि अभिनेता अजय देवगन के साथ-साथ रोहित शेट्टी ‘सिंघम 3’ में पुरानी स्टार कास्ट को वापस ला सकते हैं। उसके लिहाज से करीना ‘सिंघम रिटर्न्स’ का हिस्सा रही हैं तो यकीनन ‘सिंघम अगेन’ में उनकी वापसी होने बनती है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

अब करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में करीना के सामने एक कार हवा में उछलती हुई नजर आ रही है। इस फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा है- ”क्या मुझे ये बताने की जरूरत है कि मैं किस के लिए शूटिंग कर रही हूं। वह मेरे सबसे फेवरेट डायरेक्टर में से एक हैं। उनके साथ मेरी ये चौथी फिल्म है और लेकिन आखिरी नहीं।”

अब करीना की इस पोस्ट ये तय माना जा रहा है कि उन्होंने ‘सिंघम 3’ के लिए शायद शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

रणवीर सिंह के कमेंट ने बढ़ाई एक्साइमेंट
करीना कपूर कि इस फोटो पर रणवीर सिंह ने कमेंट कर लिखा है- ”आपकी ये रोहित सर के साथ चौथी फिल्म है, लेकिन मेरी आपके साथ ये पहली मूवी है।” रणवीर सिंह के इस कमेंट ने भी फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

मालूम हो कि हाल ही में ‘सिंघम 3’ के मुहूर्त के समय रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह भी मौजूद रहे, जो ये बताने के लिए काफी है कि इस मूवी में वह भी नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!