अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में एक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो होंडा की कार पर 75,000 रुपये तक की भारी-भरकम बचत कर सकते हैं. आइये जानते हैं होंडा की किन कारों पर कैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
होंडा सिटी डिस्काउंट: Honda City पर इस महीने 75,000 रुपये के बंपर डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. यह डिस्काउंट होंडा सिटी पेट्रोल पर इस महीने मिल रही है. इसमें 25,000 रुपये तक की नकद छूट, 26,000 रुपये की एक्सेसरीज, लॉयल्टी बोनस और कार एक्सचेंज छूट जैसे अन्य लाभ शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी सिटी हाइब्रिड पर यह ऑफर नहीं दे रही है.
होंडा सिटी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. यह इंजन 121hp पॉवर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जहां तक कीमत की बात है तो सिटी की कीमत 11.63 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 18.89 लाख रुपये से शुरू होती है.
होंडा अमेज डिस्काउंट: होंडा अमेज को भी फेस्टिव सीजन में आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ पेश किया गया है. कंपनी अक्टूबर महीने में इस कार पर 57,000 रुपये तक के लाभ दे रही है. इसमें 20,000 रुपये की विशेष कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपये तक का कार एक्सचेंज बोनस शामिल है.
होंडा अमेज में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 90hp पॉवर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. अमेज की कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होती है और यह हुंडई ऑरा और मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देती है.