Thalaivar 170: 32 साल बाद साथ लौटेगी रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी, सामने आया ‘थलाइवर 170’ का ये पोस्टर

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के दिग्गज कालाकर रजनीकांत फिल्मी दुनिया के वो कलाकार हैं, जिनकी फिल्में देखने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं। वहीं अगर ये दोनों कलाकार अगर किसी फिल्म में एक साथ नजर आ जाएं तो यकीनन फैंस के लिए इससे बड़ी कोई गुड न्यूज नहीं हो सकती है।



लेकिन अब ऐसा होने वाला है, रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म थलाइवर 170 में अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई है। मेकर्स ने इस फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है।

फिर एक साथ दिखेंगे अमिताभ और रजनीकांत

80 के दशक में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फैंस को कई मूवीज में देखने को मिली। लेकिन लंबे अरसे ये सिनेमा जगत की ये दो बड़ी हस्तियां किसी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आई हैं। इस बीच अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आ रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

Welcoming the Shahenshah of Indian cinema ✨ Mr. Amitabh Bachchan on board for #Thalaivar170🕴🏼#Thalaivar170Team reaches new heights with the towering talent of the one & only 🔥 @SrBachchan 🎬🌟😍@rajinikanth @tjgnan @anirudhofficial #FahadhFaasil @RanaDaggubati… pic.twitter.com/BZczZgqJpm

— Lyca Productions (@LycaProductions)

दरअसल वाईएलसीए प्रोडेक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत की थलाइवर 170 को लेकर बड़ी जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक रजनीकांत की इस मूवी में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे। ‘थलाइवर 170’ में बिग बी की एंट्री से ये मूवी नई ऊंचाइयों को छूएगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

इसके साथ ही एक भी पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिस पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर और पीछ रजनीकांत की इस अपकमिंग मूवी का टाइटल भी लिखा हुआ नजर आ रहा है।

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं बिग और रजनीकांत

आखिरी बार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को साल 1991 में आई फिल्म हम में एक साथ काम करते देखा गया था। ऐसे में अब 32 साल के लंबे इंतजार के बाद फैंस को ‘थलाइवर 170’ के जरिए ये गुड न्यूज मिली है कि ये दोनों सुपरस्टार्स फिर से किसी मूवी में एक साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों कलाकारों फिल्म अंधा कानून (1983) और गिरफ्तार (1985) में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!