हिना खान, साक्षी तंवर, जेनिफर विंगेट, देवोलीना भट्टाचार्जी, रोनित रॉय, राम कपूर, ऐसे कई टीवी कलाकार हैं, जिन्हें ऑडियंस ने सिर आंखों पर बैठाया. नई जनरेशन के कलाकारों को भी इसी तरह का प्यार और पॉपुलैरिटी मिल रही है. तो आइए कौन है 7 महंगे सेलेब्स….
Rupali Ganguly: ‘अनुपमा’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली 46 साल की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एक एपिसोड के 3 लाख रुपए लेती हैं. वह टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. इस शो के जरिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया.
Dilip Joshi: टीवी पर पिछले 15 साल से आ रहा सिटकॉम- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप इस शो में महीने के 25 दिन काम करते हैं. इसके लिए उन्हें 36 लाख रुपए मिलते हैं. एक एपिसोड के वह 1.45 लाख रुपए लेते हैं.
Shraddha Arya : श्रद्धा आर्या ने ‘कुंडली भाग्य’ में डा. प्रीता अरोड़ा का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की है. बीते कई सालों से यह किरदार निभा रही हैं. श्रद्धा एक एपिसोड के लिए 1-1.5 लाख रुपए लेती हैं.
Tejasswi Prakash: ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश टीवी की दूसरी सबसे ज्यादा महंगी एक्ट्रेस हैं. वह इन दिनों ‘नागिन’ में ट्रिपल रोल निभा रही हैं. वह हफ्ते में 10 लाख रुपए कमाती हैं.
Harshad Chopda : हर्षद चोपड़ा ने बेपनाह, हमसफर, धरमपत्नी समेत कई शो में काम किया. वह इन दिनों यह रिश्ता क्या कहलाता है. वह एक एपिसोड 3 लाख रुपए लेते हैं.
Gaurav Khanna : गौरव खन्ना ने ‘अनुपमा’ से पॉपुलैरिटी हासिल की. इससे पहले उन्होंने कुमकुमः प्यारा सा बंधन, मेरी डोली तेरे अंगना में समेत कई सीरियल में काम किया. गौरव एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए लेते हैं.
Kapil Sharma: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो- द कपिल शर्मा शो को होस्ट करने वाले कपिल शर्मा की फीस भी काफी महंगी है. वह एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपए लेते थे. यानी वीकेंड पर आने वाले शो के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए मिलते थे. उनका नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए का है.