टीवी शो सुपरहिट, फिल्म हिट, अब आ रहा है दूसरा पार्ट, टीजर देख फैंस बोले- यह तोड़गी पठान और टाइगर का रिकॉर्ड!

नई दिल्ली: बेहद कम सीरियल होते हैं, जिन्हें फिल्मों में तब्दील किया जाता है. वहीं अगर वह भी हिट हो जाए तो क्या बात होती है. ऐसी ही कुछ इस फिल्म के साथ हुआ है, जो साल 2002 में आया था. वहीं इसके तीनों सीजन सुपरहिट रहे हैं. जबकि साल 2010 में आई फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. लेकिन अब इस फिल्म का 13 साल बाद दूसरा पार्ट आ रहा है, जिसका मजेदार टीजर सामने आया है. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि यह टाइगर और पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी.



इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

जबकि कुछ लोग इसे वर्ल्ड बेस्ट पिक्चर भाईसाहब कहते हुए दिख रहे हैं.
यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि खिचड़ी 2 है, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है. वहीं 17 नवंबर को यह फिल्म दीवाली पर रिलीज होने वाली है. इस मजेदार टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि टाइगर 3 भी इस दीवाली 2023 में रिलीज होने वाली है, जिसकी झलक हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने एक वीडियो के साथ दिखाई थी.

खिचड़ी सीरियल की बात करें तो इसमें जमनादास मजेठिया, राजीव मेहता, सुप्रिया पाठक, अनुराग देसाई, निमीषा वखारिया नजर आए थे. वहीं साल 2010 में आई फिल्म में भी यही किरदार दर्शकों का दिल जीतते हुए दिखे थे. जबकि इस फिल्म का बजट 4 करोड़ था. वहीं फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में कर ली थी. जबकि इस साल रिलीज हुई खिचड़ी 2 में भी वही किरदार एक बार फिर एंटरटेन करने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़े -  Wine Beer : लगातार 30 दिन शराब नहीं पीने से शरीर में होते हैं ये 5 बड़े बदलाव, पीने वाले जरूर जान लें

error: Content is protected !!