नई दिल्ली: लीजेंड्री एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने देव आनंद की 100वीं जयंती पर आयोजित किए गए एक प्रोग्राम में 1970 की फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ की शूटिंग की यादें ताजा कीं. उन्होंने एक पर्दे के पीछे की ऐसी घटना बताई जिसकी वजह से उस वक्त उन्हें काफी शर्म आ गई थी क्योंकि उस दौरान वह इंडस्ट्री में नई नई थीं.
हेमा मालिनी ने सुनाई देव आनंद के साथ हुई एक घटना
हेमा मालिनी, जो उस समय फिल्म इंडस्ट्री में नई नई थीं ने ‘ओ मेरे राजा’ गाने की शूटिंग की एक घटना शेयर की. दोनों बिहार में नालंदा के पास फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और गाने के एक हिस्से के लिए उन्हें एक स्काई ट्रॉली में बैठना पड़ा. हेमा ने वो सीन याद किया जब उन्हें एक सीन के लिए देव आनंद की गोद में बैठना पड़ा. ये सीन तब और अजीब हो गया जब ठीक उसी वक्त बिजली कट गई. इस वजह से वो ट्रॉली में फंस गए.
हेमा ने कहा, “एक सीन था जहां हमें रस्सी वाली कुर्सी पर जाना था. सीक्वेंस ऐसा था कि वह पहले से ही बैठे हैं और मुझे दूसरी कुर्सी पर बैठना है लेकिन क्योंकि मुझे हीरो की याद आती है इसलिए वह मुझे अपनी गोद में बैठा लेता है. यह मेरे लिए बहुत अजीब सिचुएशन हो गई थी. असल जिंदगी में भी और फिल्म में भी मैं काफी असहज महसूस कर रही हूं.’
“तो शॉट शुरू हुआ और रस्सी की कुर्सी चल रही थी लेकिन ठीक बीच में, वह रुक गई. बिजली चली गई थी. मैंने कहा ‘देव साहब, मैं इस तरह नहीं बैठ सकती. मैं अपना पूरा वजन उन पर नहीं डालना चाहती थी. यह बहुत अजीब हो गया था.” उन्होंने हंसते हुए ये सीन याद किया.
भावना सोमाया जो हेमा मालिनी का इंटरव्यू कर रही थीं उन्होंने बताया कि देव आनंद ने डरी हुई मालिनी को यह कहकर सांत्वना दी थी कि वह नीचे देखने के बजाय उनकी आंखों में देखें.