JanjgirChampa Gambler : 6 जुआरी गिरफ्तार, 12 हजार 8 सौ 50 रुपये जब्त, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने बेल्हा गांव के अमराईया खार से जुआ खेलने वाले 6 जुआरी छत्रपाल केशरवानी, भरत साहू, बालाजी नोनिया, खेदूराम कौशिक, दुर्गेश्वर वर्मा, कृष्णा कुमार कहरा को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 (2) के तहत FIR दर्ज किया है. जुआरियों से 12,850 रुपये को जब्त किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Thief Arrest : 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की चोरी करने वाले 3 आरोपी सक्ती पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों से 5 नग चैनल गाटर, परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त, भेजे गए जेल, सक्ती के रहने वाले तीनों आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुख़बिर से सूचना मिली कि बेल्हा गांव के अमराईया खार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. मौके पर दबिश देकर पुलिस ने खरौद के छत्रपाल केशरवानी, भरत साहू, बालाजी नोनिया, पेंड्री गांव के खेदूराम कौशिक, दुर्गेश्वर वर्मा, दुरपा गांव के कृष्णा कुमार कहरा को गिरफ्तार किया है और मौके से 12,850 रुपये को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Police Transfer : 1 SI और 3 ASI के तबादला, SP ने जारी किया आदेश... देखिए सूची...

error: Content is protected !!