जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने बेल्हा गांव के अमराईया खार से जुआ खेलने वाले 6 जुआरी छत्रपाल केशरवानी, भरत साहू, बालाजी नोनिया, खेदूराम कौशिक, दुर्गेश्वर वर्मा, कृष्णा कुमार कहरा को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 (2) के तहत FIR दर्ज किया है. जुआरियों से 12,850 रुपये को जब्त किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुख़बिर से सूचना मिली कि बेल्हा गांव के अमराईया खार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. मौके पर दबिश देकर पुलिस ने खरौद के छत्रपाल केशरवानी, भरत साहू, बालाजी नोनिया, पेंड्री गांव के खेदूराम कौशिक, दुर्गेश्वर वर्मा, दुरपा गांव के कृष्णा कुमार कहरा को गिरफ्तार किया है और मौके से 12,850 रुपये को जब्त किया है.