JanjgirChampa Gambler : 6 जुआरी गिरफ्तार, 12 हजार 8 सौ 50 रुपये जब्त, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने बेल्हा गांव के अमराईया खार से जुआ खेलने वाले 6 जुआरी छत्रपाल केशरवानी, भरत साहू, बालाजी नोनिया, खेदूराम कौशिक, दुर्गेश्वर वर्मा, कृष्णा कुमार कहरा को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 (2) के तहत FIR दर्ज किया है. जुआरियों से 12,850 रुपये को जब्त किया गया है.



इसे भी पढ़े -  पीथमपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुख़बिर से सूचना मिली कि बेल्हा गांव के अमराईया खार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. मौके पर दबिश देकर पुलिस ने खरौद के छत्रपाल केशरवानी, भरत साहू, बालाजी नोनिया, पेंड्री गांव के खेदूराम कौशिक, दुर्गेश्वर वर्मा, दुरपा गांव के कृष्णा कुमार कहरा को गिरफ्तार किया है और मौके से 12,850 रुपये को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : यूसीमास राज्य प्रतियोगिता में जांजगीर-चाम्पा के बच्चों ने चैंपियन बनकर जीती ट्रॉफियां एवं बने यूसीमास ग्रेजुएट, योगिता साहू और आगमन अग्रवाल को मिली चैंपियन ट्रॉफी...

error: Content is protected !!