JanjgirChampa News : खैरताल गांव में जनसम्पर्क के दौरान केला से तौले गए कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप जनसम्पर्क के दौरान खैरताल गांव पहुंचे, जहां उन्हें केला से तौला गया. यहां कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा.



इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप ने कहा कि क्षेत्रवासियों से समर्थन लेने गांव-गांव और घर-घर जा रहे हैं. छ्ग की कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में बेहतर काम किया है, किसानों को कांग्रेस सरकार ने खुशहाल किया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

ऐसे जनहितैषी सभी कार्यों की वजह से कांग्रेस को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्ज माफी की घोषणा की गई है और किसानों के धान का अधिक मूल्य मिलेगा. साथ ही, 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदा जाएगा.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

error: Content is protected !!