जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप जनसम्पर्क के दौरान खैरताल गांव पहुंचे, जहां उन्हें केला से तौला गया. यहां कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा.
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप ने कहा कि क्षेत्रवासियों से समर्थन लेने गांव-गांव और घर-घर जा रहे हैं. छ्ग की कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में बेहतर काम किया है, किसानों को कांग्रेस सरकार ने खुशहाल किया है.
ऐसे जनहितैषी सभी कार्यों की वजह से कांग्रेस को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्ज माफी की घोषणा की गई है और किसानों के धान का अधिक मूल्य मिलेगा. साथ ही, 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदा जाएगा.