KKR, IPL 2024 Retention List: कोलकाता नाइट राइडर्स से कितने खिलाड़ियों की हुई छुट्टी? जानिए रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए अपने रिटेन्ड और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। 26 नवंबर को आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार ऑलराउंडर शार्दुर ठाकुर को रिलीज कर दिया है।



उनके अलावा 11 खिलाड़ियों को केकेआर ने रिलीज किया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं केकेआर के रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की पूरी लिस्ट।

केकेआर ने 12 प्लेयर्स को किया रिलीज
दरअसल, दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अगले सीजन के लिए रिटेन्ड और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। केकेआर ने शार्दुल ठाकुर को रिलीज किया। शार्दुल को केकेआर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा शाकिब अल हसन, लिटन दास, नारायण जगदीसन, लॉकी फर्ग्यूसन और उमेश यादव समेत कई बड़े प्लेयर्स शामिल हैं।

KKR की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट

शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्या देसाई, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्लस का नाम शामिल हैं।

KKR की रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, डेविड विज, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता के पर्स में 32.7 करोड़ रुपये

आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 नवंबर को दुबई में होना है, जिसके लिए केकेआर के पर्स में खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए 32.7 करोड़ रुपये होंगे।

error: Content is protected !!