WhatsApp कॉल के दौरान कोई नहीं कर पाएगा ट्रैक, आ रहा ये सबसे जरूरी फीचर… इसके बारे में जानिए

वॉट्सऐप की तरफ से एक नया “प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल” फीचर पेश किया गया है। इस फीचर के आने के बाद कोई आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा। दरअसल अभी आईपी एड्रेस के जरिए कॉल करने वाले के लोकेशन को ट्रैस किया जा सकता था। लेकिन अब कॉलिंग के दौरान लोकशन की जानकारी नहीं मिलेगी। यह एक एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी फीचर है, जो मैसेजिंग या फिर कॉल रिसीव करने के दौरान एक्टिव होता है। ऐसे में जल्द यूजर्स को नया फीचर मिलेगा, जो यूजर्स अपने आईपी एड्रेस को हाइड कर पाएंगे।



किसी के साथ ना शेयर करें आईपी एड्रेस
मेटा इंजीनियर की मानें, तो नया फीचर कॉलिंग के दौरान आईपी एड्रेस को प्रोटेक्ट करेगा। इसके लिए आपको सेटिंग में बदलाव करना होगा। बाकी कॉलिंग फीचर की तरह वॉट्सऐप की ओर से पियर टू पियर कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है। मतलब कॉल करने वाली दोनों पार्टियां एक दूसरे के आईपी एड्रेस को देख सकती हैं। बता दें कि किसी के कॉलिंग आईपी एड्रेस और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी हासिल करके यूजर की करेंट लोकेशन की जानकारी हासिल की जा सकती है। ऐसे में अच्छा होगा कि यूजर को किसी अनजान व्यक्ति के साथ आईपी एड्रेस और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी नहीं साझा करनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

कैसे आईपी एड्रेस को करें हाइड
सबसे पहले आपको लेटेस्ट वर्जन वाले वॉट्सऐप को डाउनलोड करना होगा।
इसके लिए ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके बाद वॉट्सऐप सेटिंग मेन्यू को ओपन करना होगा।
इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना होगा।
फिर पेज को स्क्रॉल डाउन करना होगा। फिर एडवांस्ड ऑप्शन पर टैप करना होगा।
फिर आपको प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस पर टैप करना होगा।
इसके बाद नए प्राइवेसी फीचर को इनेबल किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!