Sakti Big News : सक्ती, जैजैपुर और चन्द्रपुर के भाजपा प्रत्याशी पहुंचे कलेक्टोरेट, जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, लगाए ये बड़ा आरोप… पढ़िए…

सक्ती. जैजैपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा, चंद्रपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह, सक्ती विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी खिलावन साहू कलेक्टोरेट पहुंचे और ट्रेजरी में रखे बैलेट पेपर की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने और मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित करने जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा प्रत्याशियों ने मतदान में भारी अव्यवस्था का आरोप भी लगाया है.



भाजपा जिलाध्यक्ष और जैजैपुर विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान पेटी को ट्रेजरी पर रखी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है, बैलेट पेपर से हुए मतदान पेटी को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा जाए और सीसीटीवी लगाया जाए. बैलेट पेपर से हुए मतदान पेटी को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट से जो मतदान हुए हैं, उसमे भारी अव्यवस्था थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

मतदान करते समय कर्मचारियों को लिफाफा भी पैक नहीं करने दिया गया और बहुत देर तक लाइन पर खड़ा रखा गया, जिससे देर होने के कारण कई कर्मचारी, बिना मतदान किए चले गए. इस बार बहुत कम मतदान हुआ है और मतदान में हेराफेरी की संभावना दिख रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया, नाबालिग लड़की की कराई जा रही थी शादी...

इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि भाजपा ने आज ज्ञापन सौंपा है. मतदान में किसी भी प्रकार का इश्यू नहीं है. सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, कैमरे भी लगाया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि मतदान निष्पक्ष रूप से कराया गया है और मतगणना भी निष्पक्ष रूप से कराई जाएगी.

error: Content is protected !!