नई दिल्ली: इस साल बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार शाह रुख खान की ‘पठान, जवान’ (Jawan) और सनी देओल की ‘गदर 2’ ने रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया है। इतना ही नहीं इन तीनों फिल्मों के ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत मिली है, जिसकी मुख्य इन मूवीज की एडवांस बुकिंग रही।
अब इस कड़ी में अगला नाम बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘टाइगर 3’ का नाम जोड़ देना चाहिए। ‘गदर 2 (Gadar 2), जवान और पठान’ की तरह स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग लाखों में पहुंच चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक ‘टाइगर 3’ की कितनी टिकटे बिक चुकी हैं।
‘टाइगर 3’ की लेटेस्ट एडवांस बुकिंग रिपोर्ट जानिए
बीते 5 नवबंर को ‘टाइगर 3’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग को शुरू किया गया। रिलीज से 7 दिन पहले मेकर्स ने एडवांस बुकिंग विंडो खोलकर मोटा मुनाफा कमाने का दाव खेला और फिलहाल वो सही दिशा में जाता हुआ दिख रहा है। इस बीच ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग के छठे दिन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं।
तरण ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है- नेशनल चेन में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 की अब तक 1 लाख 99 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
जिनमें पीवाआर-आईनॉक्स की 1 लाख 65 हजार और सिनेपोलिस में 38 हजार टिकटों बेची जा चुकी हैं। इतना ही नहीं शनिवार शाम तक ‘टाइगर 3’ की इस एडवांस बुकिंग के आंकड़े में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
पहले दिन ‘टाइगर 3’ को मिलेगी बंपर शुरुआत
12 दिवाली के मौके पर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। त्योहार और लक्ष्मी पूजन के बावजूद ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग में कोई भी कटौती होती नहीं दिख रही है।
रिलीज से पहले ‘टाइगर 3’ के लिए करीब 2 लाख 50 हजार के करीब टिकटों की एडवांस बुकिंग होती संभव दिख रही है। इससे ये साफ कहा जा सकता है कि ओपनिंग डे पर सलमान की ‘टाइगर 3’ बंपर कलेक्शन करती नजर आएगी।