Egg Chana Chaat: चाट खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें स्वादिष्ट अंडा चना चाट रेसिपी

रोड साइड स्नैक्स की बात जब आती है तो भला इससे कौन इंकार कर सकता है. हम सभी को चटपट रोड साइड फूड खाना पसंद है. लेकिन बात जब सेहत की आती है तो फिटनेस फ्रिक लोग इसे खाने से परहेज करते हैं. क्योंकि उन्हें स्वाद और पोषण दोनों चाहिए. अगर आप भी चटपटा चाट खाने के शौकीन हैं लेकिन इसमें पोषण का तड़का चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं स्वाद और सेहत से भरपूर चाट रेसिपी. हम बात कर रहे हैं अंडा चना चाट की. अंडे और चने दोनों को ही पोषण का खजाना कहा जाता है. प्रोटीन से भरपूर अंडे को आप अपने चाट में एड कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं.



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

कैसे बनाएं अंडा चना चाट रेसिपी-

सामग्री-

अंडा

चना
प्याज
टमाटर
हरी मिर्च
पुदीने की चटनी
इमली चटनी
नमक
लाल मिर्च पाउडर
चाट मसाला
जीरा पाउडर
धनिया पत्ती

विधि-

अंडा चना चाट बनाने के लिए सबसे पहले चनों को कम से कम 4 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दें.

भीगे चने में थोड़ा नमक डालकर पकाएं.

पानी निकाल दें और ठंडा होने दें.

ऊपर से उबले चने, कटा हुआ प्याज, टमाटर, चटनी और सभी मसाले डालें.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

हरा धनिया से गार्निश कर सर्व करें.

अंडे के फायदे- (Egg Health Benefits Hindi)
अंडे में प्रोटीन,अनसैचुरेटेड फैटी एसिड, आयरन, विटामिन ए, फोलेट जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. अंडे के सफेद भाग में प्रोटीन और अमीनो एसिड्स की भरपूर मात्रा रहती है, जो शरीर में मांसपेशियों के निर्माण में मदद कर सकता है. अंडे के सेवन से वजन को भी कम करने में मदद मिल सकती है.

error: Content is protected !!