जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गजेंद्र धीवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी, महाराष्ट्र के पुणे से हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 और IPC की धारा 363, 366, 376 (2) (ढ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, चाम्पा थाना क्षेत्र की रहने वाले नाबालिग लड़की के परिजन ने 27 जून 2023 को रिपोर्ट लिखाई कि उसकी नाबालिग लड़की स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंची. परिजन ने किसी व्यक्ति के द्वारा अपहरण करने की आशंका जाहिर की थी. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था और जांच की थी.
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बलौदा क्षेत्र के जर्वे गांव का रहने वाला युवक गजेंद्र धीवर द्वारा नाबालिग का अपहरण किया गया है और उसे महाराष्ट्र के पुणे में रखा है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और नाबालिग लड़की को आरोपी युवक गजेंद्र धीवर के कब्जे से बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी गजेंद्र धीवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.