Sakti News : हमले से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, 3 युवकों ने बुधवारी बाजार में युवक पर डंडे से किया था प्राणघातक हमला

सक्ती. सक्ती के बुधवारी बाजार में तीन युवकों ने युवक राजू उर्फ रोशन पर डंडे से प्राणघातक हमला किया था. इससे युवक राजू के सिर में गंभीर चोट आई थी. रायपुर में इलाज के दौरान घायल राजू लाल उर्फ रोशन की अस्पताल में मौत हो गई.



दरअसल, टेमर गांव का युवक राजू लाल उर्फ रोशन, पानी टंकी के पास काम करके आराम कर रहा था, तभी 3 युवक आकर वहां पर बुजुर्ग से गांजा पीने के चिलम की मांग करने लगे. चिलम नहीं देने पर गाली-गलौज करने लगे, जिसे मना करने पर बांस के डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

इससे युवक राजू लाल उर्फ रोशन के सिर में गंभीर चोट लगने पर सक्ती अस्पताल से उसे रायगढ़ रेफर किया गया था. फिर गंभीर स्थिति होने पर रायपुर में भर्ती किया गया था, जहां वह कोमा में चला गया था और घायल राजू लाल उर्फ रोशन ने दम तोड़ दिया है.

युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले 2 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है, वहीं फरार एक अन्य आरोपी मानव सिदार की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामले में धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया था और अब अस्पताल से मेमो मिलने के बाद पुलिस मामले में हत्या का जुर्म दर्ज करेगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!