सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के गिधौरी गांव में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर के केजव्हील, लोहे के हल को चोरी कर लिया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिधौरी गांव के जयंत कुमार लहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गाड़ी की आवाज आने पर बाहर आकर देखने पर उसकी 2 केजव्हील नहीं थे.
इसके साथ ही पड़ोस के जमुना प्रसाद महिलांगे, राजेश कुर्रे दोनों के ट्रैक्टर के हल नहीं थे, वहीं पड़ोसी प्रेमसिंह सिदार की भी केजव्हील नहीं थे. अज्ञात पिकअप वाहन चालक द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसकी कुल कीमत 41 हजार है.
मामले में नगरदा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.