जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के खटोला गांव में तीन लोगों ने राजमिस्त्री से मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों रघुनाथ धीवर, राजा धीवर, रामनाथ धीवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 34 में तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खटोला गांव के दिलीप धीवर, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव के सामुदायिक भवन के पास था, तभी रघुनाथ धीवर, राजा धीवर, रामनाथ धीवर बेवजह गाली देने लगे, जिन्हें मना करने पर एक राय होकर तीनों ने मारपीट की है.
फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.